Video: दो ट्रेलर में भिड़ंत से लगी आग.. एक ड्रायवर की जलकर मौत.. दूसरा गंभीर..

कोरबा– जिले के पाली थाना क्षेत्र के बांधाखार गांव में आज सुबह दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे भीषण आग लग गई, जिससे एक हेल्पर की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर की खाली ट्रेलर और कोरबा की एक कोयला लोड ट्रक की आपस में जबरदस्त भिडंत हुई है। हादसे के समय कोरबा निवासी ड्राइवर अश्वनी अपने घर में था, और हेल्पर मृतक संतोष दास वाहन चला रहा था। वही रायपुर निवासी गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज जारी है।
बताया जा रहा है, कि जिस वाहन का चालक जिंदा जल गया है, उस खाली वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। बहरहाल सूचना मिलते ही पाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने एवं राहत का कार्य स्थानीय लोगों की मदद से प्रारम्भ कराया गया, और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर आग में काबू पाया गया।
वही पाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
One thing I would really like to say is the fact that car insurance cancelling is a hated experience and if you’re doing the correct things being a driver you will not get one. Some people do obtain the notice that they’ve been officially dropped by their insurance company and several have to struggle to get added insurance after having a cancellation. Low-cost auto insurance rates are frequently hard to get following a cancellation. Having the main reasons pertaining to auto insurance cancellations can help motorists prevent completely losing in one of the most critical privileges offered. Thanks for the concepts shared via your blog.