दो साल के मासूम की पटक-पटक कर हत्या, आरोपी युवक और बच्चे की माँ गिरफ्तार
भिलाई– लॉक डाउन के बीच खुर्सीपार इलाके से एक दुःखद खबर आई है, एक युवक ने दो साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी युवक और बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया है।
भिलाई के खुर्सीपार जोन 3 क्षेत्र के केनाल रोड के एक मकान में बीते एक सप्ताह से आरोपी युवक व मृतक बच्चे की माँ एक साथ रह रहे थे।
इस दौरान युवक ने दो साल के बच्चे को जमीन पर पटक-पटककर हत्या कर दी। हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हो सका है, पुलिस ने आरोपी युवक और बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया है, और उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।