धूमधाम से मनाई गई धर्म गुरू सिरोमणि संत सेवालाल महराज की जयंती
बिलासपुर– ग्राम पंचायत चिल्हाटी में समस्त नायक बंजारा समाज द्वारा धर्म गुरू सिरोमणि संत सेवालाल महराज जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई, साथ ही नायक बंजारा समाज क्षेत्र के नव निर्वाचित पंच सरपंचों का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम मे आसपास के समाजिक बंधु पहुंचे थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. शिवरीनारायण महासभा के अध्यक्ष गोकुल नायक, पूर्व अध्यक्ष घाशीराम नायक, उपाध्यक्ष भागवत नायक, सरपंच लक्ष्मीन साहेबलाल नायक, सह कोषाध्यक्ष परमानंद नायक, विजय नायक,।बसंत नायक, दाऊराम नायक, बनवारी नायक,।मानसिंह नायक, नकुल नायक, धनसाय नायक, नरेंद्र नायक, सनत नायक साथ ही ग्राम की माताऐं, बहने व समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।
Somebody essentially help to make critically posts I might state. This is the first time I frequented your web page and so far? I surprised with the research you made to make this particular post extraordinary. Fantastic job!