बीजापुर– फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक की हत्या कर दी है। कल रात धारदार हथियार से हत्या करने की जानकारी मिली है। नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने आरक्षक की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

वहीं जगदलपुर में नक्सलियों ने ही एक ग्रामीण की भी हत्या कर दी है, बताया जा रहा है कि मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की गई है। यह मामला भडरीमउ इलाके का है।
बता दें कि लॉकडाउन की अवधि में भी नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
Thanks-a-mundo for the article post. Will read on…