नक्सली हमले में घायल जवानों से मिलने पहुंचे सीएम
रायपुर– सुकमा नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से मिलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे, और घायल जवानों से मिलकर उनका हालचाल पूछा, और सीएम ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है।
शनिवार को मुठभेड़ में घायल हुए 15 जवानों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है, जिसमें दो जवान गंभीर हैं और 13 जवानों की स्थिति सामान्य है। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू मौजूद थे।
I have acquired some new points from your web-site about pcs. Another thing I have always assumed is that computers have become something that each home must have for most reasons. They offer convenient ways in which to organize households, pay bills, go shopping, study, pay attention to music and perhaps watch shows. An innovative way to complete all of these tasks is to use a notebook. These computers are mobile ones, small, effective and portable.