कोटा – नगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत कोटा में लगातार दूसरी बार भाजपा ने अपना परचम लहराया है।
कोटा के पंद्रह वार्डो में से इस बार भाजपा ने 9 वार्ड में अपना बहुमत हासिल कर कांग्रेस को सिर्फ 5 सीट पर ही सिमट गई, तो वहीँ जनता कांग्रेस को सिर्फ एक ही वार्ड में जीत हासिल हुआ। जहाँ नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वार्ड पार्षद को चुनाव के आदेश के बाद भाजपा से नगर अध्यक्ष के लिए अमृता प्रदीप कौशिक को 10 प्रत्याशी के वोटों से जीत मिली, तो वहीँ भाजपा से अजय अग्रवाल को उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। जीत के बाद आज नगर में कोटा के राम मंदिर चौक से लेकर नाका चौक तक बाजे गाजे के साथ हजारों की संख्या में विजय रैली निकाली गई जहा भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी व कोटा के नगरवासियों सहित आसपास के ग्रमीणों ने भी विजयी रैली में शामिल हुए।