नवधा रामायण सुनने युवक की बाइक चोरी
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- रामायण सुनने गए युवक की दोपहिया वाहन चोरी हुई पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना निवासी गणेश राम ध्रुव ग्राम पचोटिया मे रहकर खेती किसानी का कार्य करता है 2018 मे शिव श्रीवास सेमरचुवा से एक पुरानी मो0सा0 CG10-ED-6143 को खरीदा था और मुल रिकार्ड के R/C फार्म के सामने टुल बाक्स पर रखा था और दिनांक 24.02.20 को ग्राम भुसण्डी मे नवधा रामायण देख जाने रात्रि 08 बजे आकर रामायण स्थ्ल गेट के सामने खड़ा किया था देखकर जब वापस घर जाने को गाडी के पास रात्रि करीब 12 बजे आया तो देखा मो0सा0 CG-10-ED-6148 नही था कोई चोर चोरी कर ले गया था जिसे आसपास पता किया नही मिलने रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है