नाबालिग की शादी करा 50 हजार में बेचने की तैयारी कर रहे 7 गिरफ्तार, पैसों की लालच में ऑटो चालक ने रची थी साजिश

बिलासपुर– पैसों की लालच में नाबालिग की शादी करा उसे बेचने की तैयारी कर रहे ऑटो चालक समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने संरक्षण देने के नाम पर जबरन 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी कराकर उसे 50 हजार रु में ग्वालियर में बेचने वाले थे, लेकिन पुकिस ने उन्हें धरदबोचा।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, कि मंगला चौक के पास रोती मिली नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर ऑटो चालक अपने घर ले गया, और फिर गुपचुप उसे बेचने की तैयारी करने लगा, लेकिन इससे पहले कि वह अपने मकसद में कामयाब हो पाता,पुलिस रक्षा टीम ने उसके मंसूबे ध्वस्त कर दिए। करीब पखवाड़े भर पहले ऑटो चालक शशि उर्फ अतुल कुमार चतुर्वेदी को मंगला चौक के पास एक किशोरी रोती हुई मिली। उसे देख कर ऑटो चालक की नियत बिगड़ गई, और वह उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया। इस दौरान वह शशि के साथ ही रह रही थी। शातिर ऑटो चालक ने न तो किशोरी के परिजनों से संपर्क करने की कोई कोशिश की, और न ही इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन इस बीच शशि चतुर्वेदी ने अपने परिवार के साथ मिलकर ग्वालियर में रहने वाले अपने रिश्तेदार देव उर्फ देशराज जाटव के साथ उस किशोरी का सौदा कर लिया। 50,000 रु में सौदा हुआ। इस बीच शशि चतुर्वेदी किशोरी को यह लालच देकर बहलाता फुसलाता रहा, कि उसे अच्छे कपड़े और गहने मिलेंगे , अगर वो शादी के लिए तैयार हो जाये।

इस मामले में पूरी योजना तय कर ली गई थी। 18 फरवरी को देशराज के साथ नाबालिक की शादी होनी थी, लेकिन किशोरी की किस्मत अच्छी थी, कि इसकी खबर रक्षा टीम को लग गई और उसने शशि चतुर्वेदी के घर जाकर किशोरी से पूछताछ की, तो परत दर परत सच्चाई सामने आ गई। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने भी गंभीरता से लिया, और एफआईआर दर्ज करते हुए शशि कुमार चतुर्वेदी और नाबालिक के खरीददार देव उर्फ देशराज जाटव और साजिश का हिस्सा रहे शशि की पत्नी शालिनी चतुर्वेदी, राजाराम चतुर्वेदी, फुलबति राज, चम्पा बाई सिवारे और चित्रलेखा बंजारे को गिरफ्तार कर लिया, और उनके पास से नाबालिग की शादी कराने खरीदे गए जेवर व 7 हजार रु नकद जब्त किए है।

इधर जब पुलिस ने नाबालिक लड़की के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू की, तो पता चला, कि वह मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना की रहने वाली है । लड़की रामापुर चौकी कवर्धा से 30 जनवरी से लापता थी। रामापुर चौकी में उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। यह जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया। रक्षा टीम की तत्परता से एक नाबालिग किशोरी की जिंदगी तबाह होने से बच गई । रक्षा टीम की कोशिश की हर तरफ सराहना हो रही है। रक्षा टीम को प्रशस्ति पत्र देकर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सम्मानित भी किया है।

GiONews Team

Editor In Chief

9 thoughts on “नाबालिग की शादी करा 50 हजार में बेचने की तैयारी कर रहे 7 गिरफ्तार, पैसों की लालच में ऑटो चालक ने रची थी साजिश

  1. naturally like your website but you need to check the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I?ll surely come back again.

  2. Its like you read my mind! You seem to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with some pics to drive the message home a bit, but other than that, this is excellent blog. An excellent read. I will definitely be back.

  3. I mastered more something totally new on this weight-loss issue. One issue is a good nutrition is very vital whenever dieting. A massive reduction in bad foods, sugary ingredients, fried foods, sweet foods, beef, and white-colored flour products may perhaps be necessary. Possessing wastes parasites, and wastes may prevent ambitions for fat loss. While certain drugs temporarily solve the problem, the unpleasant side effects are not worth it, and so they never present more than a temporary solution. It’s a known indisputable fact that 95 of fad diet plans fail. Thanks for sharing your ideas on this web site.

  4. Thanks for the sensible critique. Me and my neighbor were just preparing to do a little research about this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more from this post. I am very glad to see such magnificent information being shared freely out there.

  5. Thanks for the ideas shared on the blog. Another thing I would like to say is that weight-loss is not information on going on a fad diet and trying to get rid of as much weight as you can in a couple of weeks. The most effective way to shed weight is by getting it slowly and obeying some basic suggestions which can enable you to make the most out of your attempt to lose fat. You may learn and already be following these tips, nonetheless reinforcing information never damages.

  6. I was just looking for this info for a while. After 6 hours of continuous Googleing, finally I got it in your site. I wonder what is the lack of Google strategy that don’t rank this kind of informative web sites in top of the list. Usually the top sites are full of garbage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *