नाबालिग को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, आरोपी युवक गिरफ्तार
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकरभगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनबंधा निवासी किशोरी के परिजनो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि कपसिया कला निवासी आरोपी भानु बंजारे पिता शत्रुहन बंजारे उम्र 21 वर्ष बहला-फुसलाकर ले गया, और शादी करने के बहाने दैहिक शोषण किया है। थाना प्रभारी पारस पटेल ने टीम बनाकर आरोपी के घर से नाबालिक को कब्जे से मुक्त कराया, और आरोपी के खिलाफ धारा 363 366क 376 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
Pretty great post. I simply stumbled upon your weblog and wanted to say that I’ve really enjoyed surfing around your blog posts. In any case I will be subscribing for your rss feed and I am hoping you write again very soon!