नमक को लेकर बड़ी कार्रवाई.. 6 दुकानों पर मारा छापा.. 14.5 लाख जुर्माना.. एक दुकान सील..

रायगढ़– बीते 2 दिनों से नमक खत्म होने की अफवाह को देखते हुए रायगढ़ वासियों ने जहां से मिला जिस रेट में मिला नमक खरीदना शुरू कर दिया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद में आज नगर निगम एवं पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 6 दुकानों पर छापेमारी की। जिसमें दो दुकानों पर 50000, 50000 का जुर्माना, एक दुकान पर ₹25000 का जुर्माना और 2 दुकानों पर 10000, 10000 का जुर्माना। कुल मिलाकर ₹145000 का जुर्माना वसूला। वहीं एक दुकान एमजी रोड पर सील की गयी।
Simply want to say your article is as astounding. The clearness on your submit is just cool and i could think you are an expert on this subject. Fine along with your permission allow me to seize your RSS feed to keep updated with impending post. Thanks a million and please keep up the enjoyable work.