निदान और लायंस क्लब ने आदिवासी अंचल में बांटे, राशन, मास्क और सेनेटाइजर
बिलासपुर– निदान संस्था व लायंस क्लब बिलासपुर इंटरप्रेन्योर ऊर्जा वीमेन क्लब, डिस्ट्रिक्ट रीजन 4 के संयुक्त तत्वधान में कोटा के आदिवासी इलाकों में जरूरतमंदो को राशन, मास्क और सेनेटाइजर का विरतण किया।

संस्था ने कोटा विकासखंड के पटैता, सराईपाली, शिवतराई, मानपुर, पिपरखूँटी, परसदा, श्रीपारा, के आदिवासी बहुल क्षेत्र में अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, डॉ सुषमा सिंह अध्यक्ष निदान संस्था और अध्यक्ष लायंस क्लब ऊर्जा के सहयोग से जरूरतमंद लोगो 1000 पैकेट को सूखा राशन,1000 मास्क,नसाबुन ,सेनेटाइजर व समस्त महिलाओं व किशोरियो को मुक्ति पैड वितरित किया गया, साथ ही मास्क लगाने व सेनेटाइजर का प्रयोग कैसे हो, इसके लिए भी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे किया जाना चाहिए, इसकी जानकारी भी दी गयी।

इस मौके पर आदित्य दीक्षित(अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), रश्मि पटेरिया (सचिव लायंस बिलासपुर ऊर्जा क्लब), अखिलेशचंद्र वाजपेयी, सुशील रावत, मनोज यादव, अनवर आदि उपस्थित रहे।
WONDERFUL Post.thanks for share..extra wait .. ?
hi!,I like your writing so much! share we communicate more about your post on AOL? I need an expert on this area to solve my problem. May be that’s you! Looking forward to see you.