निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से किया दुर्व्यवहार, पत्रकारों ने की शिकायत

कोटा– जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की, कोटा तहसीलदार रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने अपने पद की गरिमा का ध्यान न रख दुर्व्यवहार किया था, रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद गुप्ता के द्वारा किये गए इस दुर्व्यवहार की घटना से मीडिया समूह के कर्मियों में भारी आक्रोश है, वहीँ कोटा मीडिया के समर्थन में कोटा व रतनपुर के अधिवक्ता संघ ने भी तहसीलदार प्रमोद गुप्ता को कोटा तहसील से हटाने का समर्थन किया।

वक़ील संघ का भी कहना है, कि तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। बुधवार पत्रकारों व अधिवक्ता संघ के द्वारा कोटा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया, और उक्त अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई। पंचायत चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने यह अति आवश्यक है, अतः मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से किया दुर्व्यवहार, पत्रकारों ने की शिकायत

  1. Thanks for these pointers. One thing I additionally believe is always that credit cards offering a 0 rate often appeal to consumers with zero rate of interest, instant authorization and easy over-the-internet balance transfers, nonetheless beware of the number one factor that is going to void that 0 easy streets annual percentage rate and to throw anybody out into the bad house in no time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *