नौकरी का झांसा ने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर – राजधानी की पुलिस ने बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विश्वेश्वर मारकण्डे को राखी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
व्यापम और मंत्रालय में विभिन्न पदों पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया जाता था। गिरोह का मुख्य आरोपी उमेश बारले फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी उमेश बारले पीड़ितों को रौब दिखाकर भगा देता था, राखी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरु कर दी है।
Oxytocin is also created in the pituitary gland online finasteride Clin Pharmacol Ther 105 29 32, 2019 Crossref, Medline, Google Scholar 6