पंचायत सचिव निकला कोरोना पॉजिटिव.. जनपद कार्यालय के कर्मचारी होम क्वारेंटाइन..

मुंगेली– जिले में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा है, जिला प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। बीते 2 दिनों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 70 तक पहुंच गई है, वहीं मुंगेली के एक गांव में एक सचिव के पॉजिटिव निकले के बाद पूरे जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा गया है।
जिला प्रशासन ने सचिव के संपर्क आए लोगों की हिस्ट्री खंगालने के बाद नगर के गोल बाजार स्थित नरेंद्र मेडिकल स्टोर और पड़ाव चौक स्थित भैया जी सुपर बाजार सील कर दिया गया। वहीं सचिव के संपर्क में आने वाले जनपद कार्यालय के कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है। जिला कलेक्टर ने बढ़ते पॉजिटिव केस की संख्या के बाद लोगो से संयम रखने की अपील की है। कलेक्टर ने लोगों से अपने घरों में रहते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।
I’m very happy to read this. This is the kind of manual that needs to be given and not the random misinformation that is at the other blogs. Appreciate your sharing this best doc.