पंचायत सचिव ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, काम करने में असमर्थता जता नायब तहसीलदार से की शिकायत
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- पंचायत से सर्वे कर लौट रहे ग्राम पंचायत सचिव को कोटा पुलिस ने अधिकारी द्वारा जारी किए गए पास को मानने से इंकार कर दिया और सचिव के साथ मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की इसकी शिकायत पंचायत सचिवों ने नायब तहसीलदार गनियारी को की है और ऐसी परिस्थितियों में कार्य कर पाने की असमर्थता जाहिर की है।
तखतपुर भकुर्रा नवापारा जनपद सचिव जितेंद्र कुमार साहू कोरोना संक्रमण के चलते अपने गृह ग्राम नेवरा से ग्राम पंचायत भकुर्रा नवापारा आज गया हुआ था शासन के आदेश के तहत गांव में काम करने वाले श्रमिक और बाहर से आए लोगों की जानकारी एकत्र कर अधिकारियों को देना था सभी जानकारी एकत्र कर आज अपने गृह ग्राम नेवरा जा रहा था तभी नेवरा नया बस स्टैंड के पास कोटा पुलिस का वाहन पहुंचा और जितेंद्र कुमार साहू पंचायत सचिव को अपने पास बुलाकर पूछताछ की तब उसने बताया कि वह ग्राम पंचायत का सचिव है और ड्यूटी में है जितेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि उसके पास संभागीय अधिकारी द्वारा जारी किया गया पास भी है जिसे उसने दिखाया तब वहां में बैठे पुलिस ने यह पास नहीं चलेगा कह कर पास को फाड़ दिया पुलिस वालों ने उक्त पास को मानने से इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की पंचायत सचिव की दुपहिया वाहन में तोड़फोड़ की जिसके बाद सचिव ने नायाब तहसीलदार गनियारी को शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा बिना कारण के मारपीट की गई है और ऐसे में वह ड्यूटी नहीं कर पाएगा और ड्यूटी करने में असमर्थता जाहिर की है सचिव संघ ने कोटा पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनुभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
इस मामले में कोटा थाना प्रभारी राजकुमार सोरी का कहना है, कि ग्राम पंचायत सचिव कोटा थाने में आकर स्टाफ की पहचान कर ले, पुलिस द्वारा किसी तरह की मारपीट नहीं की गयी होगी, किसी के परिचय पत्र को स्टॉप नही फाड़ा है, क्योंकि शाम तक वे स्वयं पेट्रोलिंग में थे।
वहीं गनियारी की नायब तहसीलदार शिल्पा भगत ने कहा, कि ग्राम पंचायत भकर्रा नवापारा के सचिव द्वारा पुलिस द्वारा परिचय पत्र को फाड़ने एवं मारपीट करने की शिकायत की गई है जिसकी जानकारी एसडीएम और थाना प्रभारी कोटा को दे दी गई है।
Thanks for the recommendations you have discussed here. Something else I would like to mention is that pc memory needs generally increase along with other advancements in the engineering. For instance, whenever new generations of processor chips are made in the market, there is certainly usually a similar increase in the type calls for of all pc memory and hard drive room. This is because the software operated by way of these cpus will inevitably increase in power to leverage the new technologies.
online cialis pharmacy How do you know which material is skin friendly
This scenario is considered by the European LeukemiaNet recommendations as a suboptimal response, and the treatment recommendations for suboptimal response include continuing therapy unchanged, increasing dose of imatinib, or changing to a different agent propecia vs rogaine list of what s available or suggest additional plasmids with the Viral Service Suggestion Form
what is difference between hemp oil and cbd oil safe place to buy cialis online 1993; 76 70 74