पत्नी ने ही रची थी शराबी पति के हत्या की साजिश.. पुलिस ने किया पर्दाफाश.. सभी आरोपी गिरफ्तार..

पत्नी ने ही रची थी शराबी पति के हत्या की साजिश.. पुलिस ने किया पर्दाफाश.. सभी आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर– जेल से पैरोल पर छूटे शराबी और आदतन अपराधी पति से तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रच डाली, और पड़ोसियों के साथ मिलकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी, फिर मामले को छुपाने अज्ञात नकाबपोशों द्वारा घर घुसकर पति की हत्या करने की कहानी बनाई, और मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन बेलगहना पुलिस ने मामले को 24 घण्टे के भीतर सुलझा लिया, और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम लूफा में हुए पैरोल में छूटे व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी की ही शिकायत में जांच करते हुए उसे और 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें उसकी पत्नी ने साजिश रचते हुए अपने पड़ोसी और उसके साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। दरअसल बेलगहना चौकी में प्रार्थी झूलबाई बैगा ने 10 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती रात 10 बजे 2- 3 नकाबपोश लोगों ने घर मे घुसकर उसके पति राजू बैगा की गमछे से गला घोंटकर कर हत्या कर दी और उस पर हमला कर फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू की जिनके हाथ अहम सुराग लगे, जिसके बाद मामले की हकीकत परत दर परत खुलकर साफ हो गई। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक राज सिंह बैगा उर्फ राजू आदतन अपराधी और शराबी था, जो आये दिन अपनी पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित करता था, पिछले दिनों वह जेल से पैरोल पर छूट कर आया था और स्थिति फिर से विवाद की बनी जिसके बाद उसकी पत्नी झूलबाई ने साजिश रची और अपने पड़ोसी चंदन सिंह बैगा व बहेरामुड़ा निवासी झंगलु गोड़ की मदद ली, जिसमे झंगलु गोड ने घोंघाडीह थाना कोटा निवासी अपने 02 अन्य साथियों कैलाश मार्को व अन्नु उर्फ सूर्यप्रकाश धुर्वे के साथ मिलकर चोरी छिपे बाड़ी के रास्ते घर में प्रवेश कर मृतक के गले में गमछे से गला घोंटकर हत्या की, और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान ही सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वही उनसे घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पत्नी ने ही रची थी शराबी पति के हत्या की साजिश.. पुलिस ने किया पर्दाफाश.. सभी आरोपी गिरफ्तार..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *