पत्नी से अवैध संबंध के शक में साढ़ू की हत्या, पत्नी पर भी जानलेवा हमला

बिलासपुर– कोटा क्षेत्र से सनसनीखेज खबर आमने आई है, जहां पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक ने अपने साढू को मौत के घाट उतार दिया, फिर आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोटा क्षेत्र के ग्राम भरारी में रहने वाले प्रदीप लहरे ने सालिकराम की हत्या कर दी है। प्रदीप ऑटो चलाने का काम करता है। मृतक अपनी साली बिरझाबाई व साढ़ू के यहां रहकर मिस्त्री का काम करता था। बुधवार की शाम प्रदीप ऑटो चलाकर आया। फिर अपने साढ़ू सालिकराम को घुमाने के बहाने बस स्टैंड तरफ ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। इसी दौरान उसने धारदार हथियार से सालिकराम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपनी पत्नी की हत्या करने घर आया, और पत्नी बिरझाबाई पर डंडे से हमला किया, तो परिजनों ने बीचबचाव कर महिला को कमरे में बंद कर उसकी जान बचाई, महिला रात को कोटवार के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, और अपने पति के द्वारा जीजा की हत्या करने की सूचना दी। आरोपी प्रदीप वारदात के बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पत्नी से अवैध संबंध के शक में साढ़ू की हत्या, पत्नी पर भी जानलेवा हमला

  1. I came to this site with the introduction of a friend around me and I was very impressed when I found your writing. I’ll come back often after bookmarking! safetoto

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *