परिवेश के धुआंधार शतक से बिलासपुर की स्थिति मजबूत, सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ 13 फरवरी से हुआ है।जिसका पहला मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर बनाम बीएसपी के मध्य मैच खेला जा रहा है।

बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और बीएसपी ने पहले बल्लेबाजी किया।और पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएसपी 267 रन बनाकर आउट हो गई, और बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खतम होते तक बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए थे। आज सुबह बिलासपुर ने अपनी पारी आगे खेलते हुए 59.2 ओवर में 311 रन बनाकर आउट हो गई।

एक समय बिलासपुर की स्थिति बहुत कमजोर थी। मात्र 145 रन पर ही 8 विकेट गिर गए थे। इसके पश्चात दसवें नंबर में बल्लेबाज परिवेश धर मोरचा संभला और आतिशी पारी खेलते हुए धुआंदार शतक पूरा किया और मात्र 76 गेंदों में 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से शानदार 102 रन बनाए। साथ ही अतुल शर्मा के साथ नौवें विकेट के लिए 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी किए जो बिलासपुर को बढ़त दिलाने में मदद की। इसके पश्चात भी परिवेश धर ने अंतिम विकेट के लिए भी शुभम सिंह ठाकुर के साथ बहुमूल्य 53 रनों की साझेदारी बनाई और बिलासपुर को बढ़त दिलाई।

वहीं अतुल शर्मा ने भी शानदार 102 गेंदों में 46 रन बनाए विकेट कीपर शाहबाज हुसैन ने भी 44 रनों का योगदान दिया। बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वी नीतीश राव 3 विकेट जिवेश भुट्टे और शुभम मौर्या ने दो दो विकेट लिए पीयूष पिल्लई और वैभव साहू ने एक एक विकेट प्राप्त किए। परिवेश धर की शानदार शतक के बदौलत बिलासपुर ने पहली पारी में 44 रनों की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात बीएसपी ने अपने दूसरी पारी में शुभम सिंह ठाकुर की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और दूसरे दिन का खेल खतम होते तक 6 विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे और 12 रनों की बढ़त बना ली है। बीएसपी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वेदांत वैष्णव 22 रन। रिषभ चौबे 10 रन वैभव साहू 10 रन पर नाबाद खेल रहे है। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 महत्वपर्ण विकेट लिए और अतुल शर्मा ने एक विकेट प्राप्त किए।

वहीं स्थानीय बिलासपुर के रेलवे सेक्रसा मैदान में चल रहे प्लेट कंबाइंड और दुर्ग के मध्य मैच खेला गया जिसमें दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले करते हुए 231 रन बनाकर आउट हो गई और प्लेट कंबाइंड ने पहले दिन के खतम होते तक 2 विकेट में 55 रन बना लिए थे। आज सुबह प्लेट कंबाइंड ने दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 50.2 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें अमित कुमार यादव 44 रन आशीष चौहान नाबाद 18 रन प्रभात आनंद 19 रन का योगदान दिए, दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऐश्वर्या मार्या में 5 विकेट और सौरभ सोलंकी ने 4 विकेट लिए, और दुर्ग ने पहली पारी में 92 रनों की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात दुर्ग ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 57 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बना लिए । और प्लेट कंबाइंड से 263 रनों की बढ़त बना ली है। जिसमें आदित्य सिंह 47 रन और ऐश्वर्या मार्या नाबाद 48 रन और सौरभ सोलंकी नाबाद 35 रन पर नाबाद खेल रहे है। प्लेट कंबाइंड की ओर गेंदबाजी करते हुए शहबान खान 3 विकेट और लव्यम राजपूत ने 2 विकेट प्राप्त किए। कल दिनांक 15 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार , कमल घोष, टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी, प्रह्लाद टुडेकर , श्रीनू राव, और सोनल वैष्णव उपस्थित थे
मैच के निर्णायक थे अतुल टांक मोहम्मद दाऊद स्कोरर महेश दत्त मिश्रा आब्जर्वर शैलेश सैमुअल सेलेक्टर टी साई कुमार थे। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।
Bisiklet üzerinde mastürbasyon. By porno43 1 ay önce 28 İzlenme
Paylaş. şişman neneyle sex ıtırafları kalın dudaklı tùrbanlı am
resimleri bisiklet üzerinde mastürbasyon bedavatürk kızlık.
Explore tons of XXX movies with hot sex scenes ready to be watched right away.
US. Straight; Gay; Transgender; Videos ; Photos ; Users Harika video FFM Karisini siktimek isteyenlere.
138.2K. 98%. 00:49. universiteli guzelim harika. 159.6K.
98%. 02:26. harika sikiyorsun sikmeye devam et. 113.1K.
97%.
Mastürbasyon Yapmanın İdeal Bir Sayısı Yoktur. Cinsel
anlamda aktif bir erkeğin sperm üretim döngüsünün devamlılığı için haftada en az 3 kere boşalması gerekir.
Düzenli bir cinsel hayatı.