पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूर की क्रेन के चपेट में आने से मौत, क्रेन जब्त, चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर– अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे श्रमिक की बुधवार को तडके क्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुरुद्वारा दयालबंद के पास हुई। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने क्रेन जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

शहर में पानी सप्लाई के लिए अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। गुरुनानक चौक से गांधी चौक मुख्य मार्ग में दिन के समय यातायात का अधिक दबाव होने के कारण रात में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। बीती रात झांसी यूपी निवासी श्रमिक हरिश्चन्द्र अहिवार उसका साला रमेश अहिवार व् अन्य श्रमिक क्रेन क्रमांक सीजी 10 डी ए 1500 के चालक ओमी के साथ क्रेन से पाइप को उठाकर बिछाने का काम कर रहे थे। रात करीब 3,30 बजे हरिश्चन्द्र क्रेन में उठे पाइप को पकड़ कर आगे चल रहा था। अचानक वह जमीन में गिर गया। गिरते ही क्रेन का अगला पहिया उसके सर में चढ़ गया। इससे उसकी मौके में ही मौत हो गई। मृतक के साला रमेश अहिवार की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने क्रेन जब्त कर चालक ओमी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर शव को पीएम के लिए सिम्स भेजा है।

सुरक्षा उपायों की अनदेखी

अमृत मिशन योजना के तहत चल रहे इस कार्य में औधोगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। कार्य स्थल में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था किये बिना टार्च व् क्रेन की लाइट में काम कराय जा रहा है। इसके अलावा हेलमेट भी नही दिया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूर की क्रेन के चपेट में आने से मौत, क्रेन जब्त, चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

  1. I have learned new things by your blog. One other thing I’d really like to say is newer laptop operating systems tend to allow a lot more memory to get used, but they in addition demand more memory space simply to function. If a person’s computer could not handle much more memory plus the newest software package requires that ram increase, it usually is the time to buy a new Computer system. Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *