पुनर्गणना की मांग को लेकर ग्राम पंचायत पूरा में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरा में पुर्नमतगणना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बालक हाई स्कूल के सामने चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी, कि पुर्नमतगणना का आवेदन पत्र तखतपुर में ही लिया जाए पर अधिकारी ने बताया, कि किसी भी पुर्नगणना का आवेदन एसडीएम को देना होगा। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने तखतपुर बिलासपुर मार्ग में चक्काजाम किया गया। पुलिस ने चक्काजाम करने वाले के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया।

तखतपुर विकासखण्ड में 3 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था, ग्राम पंचायत पूरा में बूथ क्रमांक 49 में गणना के दौरान ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था और इसी बीच पीठासिन अधिकारी द्वारा गणना पूरी होने की बात सत्येंद्र पोर्ते को निर्वाचित घोषित कर दिया जिसके बाद वहां तनाव की स्थिति बन गई और निर्वाचित पंच रामचरण मार्को अमरिका मरकाम सुखमत बाई यादव सरपंच प्रत्याशी भागीरथी ध्रुव के द्वारा आवेदन देकर सरपंच पद के मतों की पुर्नगणना की मांग की गई पर पीठासिन अधिकारी द्वारा आवेदन नही लिया गया था पुर्नगणना का आवेदन निर्वाचन अधिकारी को 4 फरवरी को दिया गया। इसके बावजूद पुर्नगणना नही की गई जिसके बाद पुर्नगणना को लेकर ग्राम पूरा के ग्रामीण तखतपुर हाईस्कूल के स्ट्रांगरूम में पहुंचकर पुर्नगणना की मांग करने लगे जहां तहसीलदार ने बताया कि इसकी प्रक्रिया एसडीएम द्वारा की जानी है पर ग्रामीण तहसीलदार के इस जवाब से संतुष्ट नही थे इसके बाद ग्रामीण तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग हाईस्कूल के सामने दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया जहां नवपदस्थ थाना प्रभारी पारस पटेल ने ग्रामीणों को समझाईश देकर चक्काजाम खोलने की समझाईश दी और पुर्नगणना के लिए विधिवत आवेदन एसडीएम को देने की बात कहीं। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया।
पुलिस ने अपराध कायम किया- ग्राम पंचायत पूरा में सरपंच पद के लिए पुर्नगणना की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम को लेकर नायब तहसीलदार आर के साहू की रिपोर्ट पर पुलिस धारा 341 147 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत पूरा में सरपंच पद के लिए पुर्नगणना के लिए ग्रामीणें ने आज हाईस्कूल में स्थित कंट्रोल रूम में ज्ञापन सोंपने के बाद गणना के लिए समझाईश देने के बावजूद तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग बालक हाई स्कूल के सामने दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ और दोनों तरफ यात्री बसों और वाहनों का जाम लग गया था नायब तहसीलदार आर के साहू के द्वारा इसकी जानकारी लिखित में थाने में दी गई जहां थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भागीरथी ध्रुव एवं सरस्वती भास्कर एवं अन्य के विरूद्ध 341 147 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया।