Big News: पुलिसकर्मी और युवक ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप.. गरमाया माहौल..

भिलाई– भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपनी भतीजी को अस्पताल ले जा रहे एक युवक ने पुलिस पर.. तो पुलिसकर्मी ने युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए, थाने में शिकायत की है, पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
युवक का पुलिसकर्मी पर आरोप

भिलाई खुर्सीपार जोन-3 निवासी अतिक अंसारी अपनी भतीजी की तबीयत खराब होने पर वह अपनी भाभी और भतीजी को लेकर कार से अस्पताल जा रहा था। घर से महज कुछ ही दूर केनाल रोड के पास 112 के पुलिस वालों ने कार रूकवाई, और अतीक को बाहर निकलने को कहा। वह पुलिस वालों से भतीजी को लेकर अस्पताल जाने की बात कहता रहा, लेकिन पुलिस वाले कुछ सुनने को तैयार नहीं थे, और लॉकडाउन के उल्लंधन की बात कहते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं
आरक्षक ने सुनाई आपबीती

खुर्सीपार मछली मार्केट में झटके होने की सूचना पर सिपाही राजेश उरांव घटनास्थल के लिए सरकारी गाड़ी 112 से रवाना हुआ। इसी बीच CG 04 HS 9912 पर सवार खुर्सीपार के युवक अतीक अंसारी ने 112 वाहन के सामने अपनी गाड़ी लाकर खड़ा कर दी। जिस पर आरक्षक ने युवक से बोला… क्यो मेरी गाड़ी के सामने अपनी कार ला रहे है। साइड क्यो नहीं दे रहे हो। जिस पर युवक ने उल्टा आरक्षक राजेश के साथ बदतमीजी शुरु कर दी। और कार उतर कर युवक ने आरक्षक को अश्लील और जातिसूचक गाली देना शुरु कर दिया। दोनों के बीच बहस शुरु हो गई, और हाथापाई हुई, जिससे दोनों को चोटें आई हैं।
दोनों पक्ष खुद को बता रहे सही

युवक अतीक अंसारी ने वीडियो बनाते हुए खुद को सही बताया है, और पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है, तो वही आरक्षक राजेश उरांव ने ड्यूटी के दौरान युवक द्वारा बदसलूकी कर मारपीट करने की बात कही है, उसे भी चोटें आई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।