बिलासपुर- डीपूपारा निवासी रामसमय पाल पिता अंजोरी पाल अपने घर में पूजा पाठ कार्यक्रम का आयोजित किया। लेकिन इस दौरान उन्होने सोशल डिस्टेंसिग और लाकडाउन के नियमों का पालन नही किया। जबकि पूजापाठ के दौरान मौके पर 20 से अधिक लोग मौजूद थे। तारबाहर पुलिस ने रामसमय के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की है।