पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले मरवाही सदन में कर्मचारी ने लगाई फांसी
बिलासपुर– आईजी दफ्तर के सामने स्थित मरवाही विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकारी आवास मरवाही सदन में आज दोपहर वहां काम करने वाले एक कर्मचारी संतोष कौशिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे, और सिविल लाइन पुलिस को दिशा निर्देश दिए।
रमतला का रहने वाला संतोष कौशिक (30 वर्ष) पिछले चार सालों से मरवाही सदन में घरेलू काम कर रहा था। आज दोपहर करीब 4 बजे संतोष कौशिक ने बंगले के ठीक बाजू में जहां एम्बूलेंस पार्क होती है, वहां लोहे के पोर्च में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अज्ञात है। घटबा की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतक संतोष कौशिक के भाई कृष्णकुमार ने आरोप लगाया है, कि संतोष पर चोरी का आरोप लगा रहे थे, जिसकी वजह से वह डरा हुआ था, और इसी कारण से उसने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस घटना के वक्त बंगले में उपस्थित 4 अन्य कर्मचारियों व मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। सिविल लाइन पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक कर्मचारी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
It’s the same topic , but I was quite surprised to see the opinions I didn’t think of. My blog also has articles on these topics, so I look forward to your visit. safetoto