पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत बिगड़ी, राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे अम्बिकापुर
अम्बिकापुर– प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। अंबिकापुर में राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अजीत जोगी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी टीम वैनिटी वैन में उनका इलाज कर रही है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीएमएचओ भी पहुंच चुके है।
बता दें, अजीत जोगी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मंच पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।
मंच में हो गए थे अजीत जोगी
जानकारी के मुताबिक, मंच में अचानक अजीत जोगी की तबियत खराब होने लगी, वे बेहोश हो गए। आस-पास मौजूद कार्यकर्ताओं ने फौरन उन्हें उनके पर्सनल एंबुलेंस में ले गए। वहां उनके निजी डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज करने फिलहाल चालू कर दिया है। विशेषज्ञों की टीम उन पर सतत निगरानी कर रही है।