रायपुर– राजधानी के सिविल थाना क्षेत्र से पुलिस जवान पर प्राणघातक हमला हुआ है। पेट्रोलिंग के दौरान बादल मेहरा नाम के निगरानीशुदा बदमाश ने आरक्षक पर हमला कर दिया। इस हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरक्षक को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है और कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक बी महेश राव शनिवार को पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान निगरानी बदमाश बादल मेहरा नामक बदमाश ने आरक्षक बी महेश राव पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से बी महेश राव के कमर में चोट आई है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, कि आरोपी ने आरक्षक पर हमला क्यों किया है।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक पर चाकू से हमला.. आरोपी निगरानीशुदा बदमाश गिरफ्तार..”
  1. Thanks for your posting. One other thing is when you are advertising your property by yourself, one of the difficulties you need to be mindful of upfront is how to deal with household inspection reviews. As a FSBO home owner, the key towards successfully transferring your property along with saving money in real estate agent commissions is knowledge. The more you already know, the easier your property sales effort will be. One area exactly where this is particularly significant is information about home inspections.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *