पेट्रोल पम्प के कर्मचारी की पिटाई, टीआई लाइन अटैच

बिलासपुर– गुस्र्वार दोपहर बुखारी पेट्रोल पंप का कर्मचारी युवक को बोतल में पेट्रोल दे रहा था। इस पर तारबाहर टीआई ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने लॉक डाउन कर सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया है। वहीं, आमजनों के घरों से निकलने पर मनाही है। फिर भी बाइकर्स शहर में खुलेआम घूम रहे हैं। हालॉकि, पुलिस लगातार उनकी निगरानी कर रही है। आईजी दीपांशु काबरा व एसपी प्रशांत अग्रवाल ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने व सड़कों पर नजर आने वाले बाइकर्स पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में गुस्र्वार दोपहर लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पंप के पास टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान कई युवक सड़कों में घूमते नजर आए। लिहाजा, पुलिस ने उनकी खबर लेनी शुरू कर दी। इस दौरान बाइक सवार दो युवक बोतल में पेट्रोल भराने पहुंच गए। उन्हें देखकर टीआई ने दौड़ाया। वहीं, पेट्रोल कर्मी को बोतल में पेट्रोल देने पर फटकार लगाने लगे। इस पर कर्मचारी हुज्जतबाजी करने लगा। तब टीआई स्वर्णकार व उनकी टीम ने उस पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। यह पूरा नजारा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी दीपांशु काबरा ने टीआई स्वर्णकार को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए, जिस पर एसपी ने उसे लाइन अटैच कर दिया है।

देखिये वीडियो

टीआई ने कहा- बदसलूकी कर रहा था युवक


मामले को लेकर टीआइ सुरेंद्र स्वर्णकार का कहना है, कि देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बवाल मचा है। आमजन को घरों में रहने की समझाइश दी जा रही है। शहर में धारा 144 व लॉकडाउन घोषित है। फिर भी युवक बेधड़क शहर में घूम रहे हैं। पेट्रोप पंप कर्मी ने युवक को बोतल में पेट्रोल दिया था। इस पर युवक को दौड़ाया गया। लेकिन, पेट्रोल पंप कर्मी उल्टा पुलिस को ही कोसने लगा था, और उल्टी बातें कर रहा था। इसके चलते उस पर सख्ती दिखानी पड़ी। अफसरों ने जो कार्रवाई की है, वह मुझे स्वीकार है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पेट्रोल पम्प के कर्मचारी की पिटाई, टीआई लाइन अटैच

  1. Thanks for your posting. My spouse and i have often seen that the majority of people are eager to lose weight since they wish to look slim and attractive. Nonetheless, they do not generally realize that there are other benefits for losing weight as well. Doctors claim that over weight people are afflicted with a variety of health conditions that can be instantly attributed to their own excess weight. The great news is that people who definitely are overweight and also suffering from different diseases can help to eliminate the severity of their illnesses by means of losing weight. You possibly can see a gradual but notable improvement in health while even a slight amount of weight loss is realized.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *