बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के नया जिला गौरेला- पेंड्रा- मरवाही का मुख्यालय तय हो गया है, गुरुकुल भवन जिला मुख्यालय होगा, ओएसडी शिखा राजपूत तिवारी ने इसकी विधिवत घोषणा कर दी है। गोंडवाना भवन में नए जिले का एसपी कार्यालय बनाया गया है। वहीं पेंड्रा का आईटीआई भवन को पुलिस लाइन बनाया गया है।