पेण्ड्रा में आंधी पानी के साथ जमकर बरसे ओले, जनजीवन अस्तव्यस्त
बिलासपुर– मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ही एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, बिलासपुर जिले के कुछ हिस्सों में कल रात से ही बिजली की गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। वही नवगठित गौरेला पेंड्रा और मरवाही जिले में आज दोपहर मौसम ने एकाएक जबरदस्त करवट ली, और आज पेन्ड्रा क्षेत्र में जमकर बारिश और जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई, जिससे पेंड्रा क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
वहीं काफी देर तक जमकर ओले बरसते रहे। जिसके कारण लोग घरों में ही घुस कर रहने पर मजबूर हो गए। इस ओलावृष्टि से फसलों को किस तरह का और कितना नुकसान हुआ होगा? इसका आंकलन एक-दो दिनों में ही संभव हो पाएगा, लेकिन जो हालात दिखाई दे रहे हैं और वीडियो में जिस तरह जबरदस्त ओलावृष्टि दिख रही है उससे साफ दिखाई देता है कि उस पूरे क्षेत्र में फसल को भयंकर नुकसान और क्षति पहुंची होगी।