प्रदेश के शिक्षक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हमारे देश मे 21 दिन का लॉकडाउन है, देश मे कर्फ्यू के हालात है, रोजी मजदूरी करने वाले व निम्न गरीब परिवार पर 21 दिन का लॉकडाउन कष्टकारक है। कोरोना महामारी का विस्तार रोकने सोशल डिस्टेंस जरूरी है, ऐसे हालात में सबके सहयोग की जरूरत है।
इसी कड़ी में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के समस्त सदस्य व प्रदेश के शिक्षक अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा करते है, साथ ही कोरोना आपदा के इस दौर में प्रदेश के समस्त कर्मचारियो से भी एक दिन का वेतन देने अपील करते है।