प्रदेश के सभी जिलों में वितरित होंगे हाइड्रो क्लोरोक्विन सल्फेट टेबलेट

रायपुर– कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के उपायों के बीच संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें द्वारा छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक को पत्र जारी कर जिलावार हाइड्रो क्लोरोक्विन सल्फेट दवा आबंटन का भंडारण सुनिश्चित करने कहा गया है। कोरबा जिले के लिये 25 हजार टेबलेट का आबंटन भारत सरकार ने किया है। इतनी ही मात्रा में दवा दुर्ग जिले के लिए भी जारी की गई है।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोविड-19 के नियंत्रण एवं बचाव हेतु भारत सरकार से हाइड्रो क्लोरोक्विन सल्फेट 200Mg टेबलेट के वितरण के संबंध में भारत सरकार से छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोशन दवा गोदाम, रायपुर को प्राप्त हुआ है। आबंटित वितरण सूची अनुसार नामंकित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्टोर को छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोशन के दवा गोदाम में आपूर्ति किया जाना है। पूरे प्रदेश में 1 लाख 67 हजार नग टेबलेट की आपूर्ति किया जाना है। आबंटित मात्रा को छ.ग.मेडिकल सर्विसेस कार्पोशन दवा गोदाम से आबंटित जिला को अतिशीघ्र प्रदाय करने निर्देशित किया गया है। उक्त संबंध में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश जारी किए गए हैं। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त टेबलेट कोरोना से संक्रमित को स्वस्थ करने में कारगर हो रही है।
किस जिले में कितना आबंटन
जिला वार आबंटित दवाओं की मात्रा :- बालोद 4000, बलौदा बाज़ार 5000, बलरामपुर 3000, बस्तर 5000, बेमेतेरा 2000, बीजापुर 3000, बिलासपुर 20,000, दंतेवाडा 4000, धमतरी 5000, दुर्ग 25,000, गरियाबंद 4000, जांजगीर-चाम्पा 5000, जशपुर 3000, कांकेर 3000, कवर्धा 4000, कोंडागांव 2000, कोरबा 25,000, कोरिया 3000, महासमुंद 5000, मुंगेली 2000, नारायणपुर 2000, रायगढ़ 5000, रायपुर 5000, राजनंदगांव 10000, सुकमा 2000, सूरजपुर 3000, सरगुजा 5000 व पेंड्रा- गोरेल्ला- मरवाही जिला के लिए 3000 सहित कुल 1,67,000 टेबलेट का आबंटन किया गया है।
Thank you for another great article. Where else could anyone get that type of information in such a perfect way of writing? I have a presentation next week, and I am on the look for such info.