प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की समयसीमा बढ़ी, 1 फरवरी तक समाप्त होने वाली ड्राइविंग लाईसेंस और परमिट या गाड़ी के फिटनेस की वैधता 30 जून तक

प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की समयसीमा बढ़ी, 1 फरवरी तक समाप्त होने वाली ड्राइविंग लाईसेंस और परमिट या गाड़ी के फिटनेस की वैधता 30 जून तक

रायपुर– केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद राज्य के परिवहन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह ने भी ऐसा ही आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 एवं केंद्रीय मोटरयान नियम 1989 के तहत वाहनों के फिटनेस, परमिट, रजिस्ट्रेशन एवं अन्य दस्तावेजों की वैधता के विस्तार को लॉक डाउन के कारण संशोधित नहीं किया जा सकता। ऐसे दस्तावेज जिनकी वैधता 1 फरवरी 2020 से समाप्त हो गई है या 30 जून को समाप्त हो जाएगी उन सभी दस्तावेजों की वैधता को 30 जून 2020 तक मान्य किया जाएगा, साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्हें लर्निंग लाइसेंस जारी हो चुका है ,उनके स्थाई लाईसेंस लेने की अवधि को भी 30 जून 2020 तक आगे बढ़ा दिया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की समयसीमा बढ़ी, 1 फरवरी तक समाप्त होने वाली ड्राइविंग लाईसेंस और परमिट या गाड़ी के फिटनेस की वैधता 30 जून तक

  1. Watch Karlee Grey And Johnny Sins porn video. Squirt Sexy Vanessa brooklyn lee monster of cock 22 jacquieetmicheltv janie Kiara mía.
    TrueAnal Karlee Grey Keisha Grey Keisha And Karlee
    Are Craving The Cock 2017 1080p HEVC. 1494 views.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *