प्रदेश में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव.. एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 186

राजनांदगांव– छत्तीसगढ़ में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जो राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के आतरगांव का है। संक्रमित मरीज बीते दिनों मुम्बई से आया था। जिसे आतरगांव के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। युवक को राजनांदगांव के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
बता दें, रविवार को 36 नये कोरोना के मरीज मिले थे। कल सबसे ज्यादा 19 नए पॉजिटिव मरीज बिलासपुर जिले में मिले थे, जिनमें कोटा में 5, मस्तूरी में 4, तखतपुर में 3 और बिल्हा में 7 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बलरामपुर में 6, बलौदाबाजार में 5 और कोरिया में कोरोना के 1 केस के अलावे सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद, रायगढ़ व कोरिया से 1-1मरीज मिले थे। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या जहां बढ़कर 186 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 253 हो गयी है।