रायपुर– राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है, कि लॉकडॉउन 3 में भी सार्वजनिक परिवहन सेवा पूरे प्रदेश में स्थगित रहेगी। यह रोक 4 मई से आगामी दो सप्ताह तक प्रभावी रहेगी।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक परिवहन यान,यात्री बस/सिटी बस/टैक्सी/ऑटो/ई रिक्शा यह सब आगामी आदेश तक परिवहन कार्य में प्रयुक्त नहीं होंगे। विशेष एवं आपातकालीन स्थिति में राज्य के भीतर और बाहर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अनुमति आवश्यक होगी।

राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देश जारी किया है, कि कार्यालय आने-जाने के लिए भी अपनी ही गाड़ी का इस्तेमाल करें। कल से शुरू हो रहे कार्यालयों के लिए सामूहिक परिवहन की सुविधा कर्मचारियों और अधिकारियों को नहीं मिलेगी।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “प्रदेश में बस, टैक्सी, ऑटो.. पर जारी रहेगी रोक.. अपने साधन से जाना होगा दफ्तर..”
  1. you are in point of fact a good webmaster. The web site loading speed is amazing. It kind of feels that you are doing any distinctive trick. Also, The contents are masterwork. you have done a excellent process on this matter!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *