प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात.. लॉकडाउन पर होगा फैसला..
नई दिल्ली– कोरोना संक्रमण से निपटने देश भर में लागू लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख नजदीक आ रही है। वहीं, कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे। माना जा रहा पीएम मोदी देश के मौजूदा हालात, लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाने और गृहमंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करने के संबंध में मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।
तीन अहम बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
- पीएम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर।
- गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के पालन को लेकर।
- 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर।