प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश..आज से पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉक डाउन, घर में रहने की अपील

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 12 बजे से पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ऐसा नहीं किया तो पूरा देश बर्बाद हो जाएगा। लोगों से घरों में रहने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित किया। कोरोना वायरस महामारी को लेकर प जिसमें कोरोना वायरस महामारी को लेकर बड़े ऐलान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका घर से बाहर रखा गया एक कदम घर में गंभीर बीमारी ला सकता है। ये बातें मैं प्रधानमंत्री होने के नाते नहीं एक सामान्य व्यक्ति की तरह कह रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाया गया है। इसके जरिए देश ने बताया कि जब संकट आता है तो एकजुट होकर सभी देशवासी मुकाबला करते हैं। आप सभी जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के तमाम देश सोशल डिस्टेंसिंग को अपना रहे हैं। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए केवल एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग। इसके जरिए हम कोरोना वायरस की चेन को तोड़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग सोच रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ बीमार लोगों के लिए है। लेकिन ऐसा नहीं है। परिवार के हर सदस्य के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। कुछ लोगों की गलत सोच आपके परिवार और दोस्तों को मुश्किल में झोंक देगी। यदि ऐसी लापरवाही जारी रही तो भारत को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो दिनों में देश के राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *