प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का साइड इफेक्ट.. दीया जलाते गर्भवती महिला समेत 4 झुलसे..देखिये वीडियो

बिलासपुर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात जहां देशभर में लोगों ने दिए जलाए, तो वही इसका साइट इफेक्ट भी देखने को मिला, पथरिया इलाके में दीया जला रही गर्भवती महिला आग का शिकार होकर बुरी तरह झुलस गई, उसे बचाते हुए उसके ससुर भी आग का शिकार हो गए, तो वहीं इसी दौरान पटाखा चला रहे दो बच्चे भी आग का शिकार होकर झुलस गए, सभी को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है।
कोरोना वायरस को मात देने एकजुटता दिखाने पीएम नरेंद्र मोदी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फलेश लाइट जलाने का आह्वान किया, रविवार की रात पूरे देश भर में प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने ऐसा ही किया, लेकिन इस अभियान का साइड इफेक्ट भी सामने आया है। पथरिया के डिघोरा में रहने वाली सोमलता/ पति ईश्वर राम पीएम मोदी के आह्वान पर दीया जलाते जलाते आग से झुलस गई, और उसे बचाते हुए उसका ससुर भी आग से झुलस गया। वही डिघोरा गांव में ही रहने वाले 2 बच्चे इसी दौरान पटाखा जला रहे थे, तो दोनों पटाखा की चपेट में आ गए, और 40 से 45 परसेंट जल गए। आग की वजह से झुलसे चारो को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है।