प्रशासन ने शुरू की “ePass” सुविधा, अब घर बैठे बनवा सकेंगे मूवमेंट पास

बिलासपुर– लॉक डाउन के दौरान मूवमेंट पास के लिये अब “ePass” की शुरुआत की है, लोग अब घर बैठे ऑनलाइन ये पास बनवा सकते हैं।
कोरोना लॉकडाउन के दौरान शहर व अन्य जिलों में जाने व आने के लिए पुलिस द्वारा मूमेंट पास जारी किया जा रहा था। लिहाजा राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आदेश में आंशिक परिवर्तन किया है, जिसके लिए अब लोगो को थाने और पुलिस अधिकारियों से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि प्रशासन ने बिलासपुर अपर कलेक्टर (ADM) को आपातकाल सेवा व आवश्यक कार्य हेतु मूमेंट पास करने के लिए अधिकृत किया है। अब लोग घर बैठे ही ई-पास की सुविधा का लाभ ले सकते है। अब लोगो को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। बिलासपुर जिला प्रशासन ने स्मार्ट सुविधा की शुरुआत की है। जिसमे लोग अपने मोबाइल फोन में (CG Covid-19 ePass) को गूगल प्ले से डाउनलोड कर आसानी से उपयोग कर सकते है। जिसमे आपको अपना नाम, पता, फोटो, मूमेंट का कारण समेत अन्य जानकारियाँ ऑनलाइन फ़ार्म में देनी होगी। जिसके आधार पर आपके रिक्वेस्ट पर उचित कारण देखा जाएगा और अनुमति आपके मोबाइल फोन पर ही मिल सकेगा। इससे यह फायदा होगा कि अब लोगो को पास के लिए थाना आने की आवश्यकता नहीं होगी।
Helpful info. Lucky me I discovered your website unintentionally, and I am surprised why this accident did not happened in advance! I bookmarked it.