फिर एक युवक ने अरपा पुल से लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर
बिलासपुर– शहर को सरकंडा से जोड़ने वाले पुराने पुल से आज दोपहर एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई, घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंच युवक की तलाश कर रहेे हैं।

जानकारी के मुताबिक शहर के एक होटल में काम करने वाला महावीर निषाद अपने एक दोस्त के साथ अरपा नदी के पुराना पुल के पास बैठ कर शराब खोरी कर रहा था, कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसकी वजह से उसने नए पुल से नदी में छलांग लगा दी, ये नज़ारा देख आस पास खड़े लोगों के होश उड़ गए, खबर फैली तो वहां लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुँच महावीर की तलाश कर रही है।