फिर बन रहे बारिश के आसार, कुछ दिनों में कड़कड़ाती ठंड का अलर्ट
रायपुर – उत्तरी भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रवात पूर्वी मध्यप्रदेश पर बना हुआ हैं वही से एक द्रोणिका उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजर रही हैं जिसके कारण उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने बलरामपुर, सरगुजा , कोरिया, सूरजपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बदले मौसम का प्रभाव मध्य क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा जिससे आने वाले 2 दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे।
कड़कड़ाती ठंड पड़ने के बाद बादल छाने की वजह से अचानक तापमान बढ़ा है जिससे ठंड कम हो गयी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में फिर कड़कड़ाती ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा।
Great write-up, I?m normal visitor of one?s web site, maintain up the excellent operate, and It’s going to be a regular visitor for a lengthy time.
I have been looking for articles on these topics for a long time. baccaratcommunity I don’t know how grateful you are for posting on this topic. Thank you for the numerous articles on this site, I will subscribe to those links in my bookmarks and visit them often. Have a nice day