फूड सप्लाई सेंटर से होगी दिहाड़ी मजदूरों को भोजन सामग्री सप्लाई, मेयर एवं सभापति के निर्देश पर आयुक्त ने की फूड सप्लाई सेंटर की स्थापना
बिलासपुर– नगर निगम क्षेत्र के ऐसे दिहाड़ी मजदूर, रोज कमाने रोज खाने वाले जिन्हें लॉक डाउन के कारण मजदूरी नहीं मिलने पर भोजन सामग्री जुटाने में कठिनाई हो रही है, ऐसे लोगों को निगम के विकास भवन स्थित फूड सप्लाई सेंटर से यथासंभव भोजन सामग्री उनके घरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने किए गए लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूरों के सामने मजदूरी नहीं मिलने पर भोजन सामग्री जुटा पाने जैसी समस्या खड़ी हो गई है। इसे देखते हुए मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन ने विकास भवन में फूड सप्लाई सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। निर्देश के तहत कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शुक्रवार को विकास भवन में फूड सप्लाई सेंटर स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के तहत अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता को फूड सप्लाई सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसे असहाय लोगों के लिए यथासंभव भोजन सामग्री उपलब्ध कराने फूड सप्लाई सेंटर में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मोबाइल नंबर 99819 9 77 34 पर कॉल किया जा सकता है। फूड सप्लाई सेंटर में सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 2-2 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन सामग्री प्रदाय करने संबंधित कॉल का विधिवत संधारण कर इसकी संपूर्ण जानकारी नोडल अधिकारी सुधीर गुप्ता को दी जाएगी।