बजट: भूपेश सरकार ने बढ़ाया “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की ओर कदम, कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने 4 मार्च को कांग्रेस भवन में फटाके फोड़कर और मिठाई बांट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। बजट में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए ”राजीव गांधी किसान न्याय योजना” के साथ बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखने के धन्यवाद दिया।

कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर और प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा, कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर अमल कर रही है, गांधी जी कहते थे ” समाज तभी मजबूत होगा, जब देश के किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे”। कांग्रेस ने इस ओर कदम बढ़ाया है उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 2500 रु क्विंटल करने का वादा किया था, और दिया भी किन्तु इस वर्ष केंद्र की भाजपा सरकार और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता नही चाह रहे थे, कि किसानों को उनके श्रम का मेहनताना मिले, केंद्र सरकार ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ की सरकार 1815 रुपये / क्विंटल से अधिक में धान खरीदती है तो केंद्रीय पूल का चावल नही लिया जाएगा, केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने हठधर्मिता के चलते किसान विरोधी नीति को हर हाल में अमल किया और छत्तीसगढ़ की सरकार को 1815 / क्विंटल में खरीदने के लिए बाध्य कर दी, उल्टे भाजपा के नेता केंद्र को विश्वास में न लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध करने लगे । परन्तु छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने अपने वादे पर अडिग रहा,और बजट में एक नई योजना ” राजीव गांधी किसान योजना ” लाई ,जिसमे 5100 करोड़ की राशि रखी ,गई है ,इस राशि से किसानों को समर्थन मूल्य का अंतर को दिया जाएगा,एवम अन्य सुविधाओ की पूर्ति की जाएगी।

इस योजना से किसानों को सीधा लाभ होगा,किसान समृद्ध होंगे तो छत्तीसगढ़ समृद्ध होगा, जब गांव मजबूत होगा तो क्रय शक्ति बढ़ेगी। व्यापार बढ़ेगा एक खुशहाल छत्तीसगढ़ बनेगा।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव महेश दुबे, रविन्द्र सिंह, ऋषि पांडेय, सुनील शुक्ला, जावेद मेमन, शैलेन्द्र जायसवाल, सीमा सोनी, सावित्री सोनी, सुशीला खजुरिया,नतृप्ति चन्द,नशुभ्रा चक्रवर्ती, रीमा दास, अनिल पांडेय, प्रशांत पांडेय, रमाशंकर बघेल, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, अजय पन्त, अकबर अली, राकेश हंस, कुंदन राव काम्बले,नअमृत आनन्द, अमीन मुगल, यज्ञदत्त शर्मा, दीपक, गौरव दुबे, सूर्यमणि तिवारी, चेतन दास महंत, कामाक्षी पाटनवार, प्रेमदास, उमेश कश्यप, गणेश सोनवानी
आदि उपस्थित थे।

GiONews Team

Editor In Chief

13 thoughts on “बजट: भूपेश सरकार ने बढ़ाया “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की ओर कदम, कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

  1. Porno kategorisi kızlar sevgi ve duran kızlar trib video.
    Vahşi Sarışın Lexi Aşk Stand Ve Sert Lanet Seks Taşımak Almaktadır.
    Mykinkybeautiful kızlar yapma aşk orgazm derleme Video: sıcak
    karısı Aşk seks. İyi kızlar sadece horoz sevmezler,
    ona ibadet ederler.

  2. I’m writing on this topic these days, majorsite, but I have stopped writing because there is no reference material. Then I accidentally found your article. I can refer to a variety of materials, so I think the work I was preparing will work! Thank you for your efforts.

  3. I would love to add that when you do not already have an insurance policy or maybe you do not participate in any group insurance, chances are you’ll well reap the benefits of seeking the assistance of a health agent. Self-employed or those that have medical conditions typically seek the help of the health insurance brokerage. Thanks for your article. ラ ブ ド ー ル

  4. Buy Actoplus at Low Price for diabetes Treatment Where to
    buy diabetes medication online without a prescription and with fast delivery?

    Safe online pharmacy for diabetes medication How to buy affordable Lantus insulin online without a
    prescription and get it delivered?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *