विधायक के प्रयासों से बजट में तखतपुर को मिली सौगात, होगा भव्य स्वागत
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- छत्तीसगढ विधानसभा में वर्ष 2020-21 के बजट में कृषि पाठ्यक्रम डेयरी डिप्लोमा कोर्स एवं नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर में स्वीकृत कराये जाने पश्चात प्रथम नगर आगमन पर तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह का स्वागत आज 3 फरवरी को शाम 5 बजे किया जाएगा, स्वागत कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौक में रखा गया है। उसके बाद इसे जुलूस के रूप में कांग्रेस कार्यालय होते हुए विधायक के निवास तक के जुलूस जाएगा
उक्त जानकारी घनश्याम शिवहरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर एवं शिवनाथ देवांगन अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर ने दी है।