गरियाबंद– लॉकडाउन के बीच जिले की मैनपुर पुलिस को हीरा तस्कर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने 24 नग बहुमुल्य रत्न हीरे के साथ बर्खास्त रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया है, जब्त किये गये हीरे की कीमत 3 लाख रूपये बतायी जा रही है। आरोपी के खिलाफ 379 भादवि 4 (21) माईनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मे लगातार हो रही हीरा तस्करी पर कार्यवाही करने पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, आनंद छाबड़ा के पर्यवेक्षण मे तथा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व में क्षेत्र मे हीरा तस्करो पर विशेष निगरानी रखी गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप 22 अप्रैल बुधवार को जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति जो अपने पास हीरा पत्थर रखा है उसे तस्करी कर बेचने की फिराक मे है।
उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मैनपुर से 8 किमी दूर झरियाबाहरा के आगे मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे रोड में आरोपी रमेश कुमार कश्यप पिता सोनसाय कश्यप उम्र 40 वर्ष ठाकुरदेव पारा मैनपुर निवासी को रोका गया, तथा उसकी तलाशी ली गई, तो उनके जेब मे छिपाकर रखे 24 नग बहुमूल्य हीरा कीमती रत्न को जब्त किया गया। जिसकी कीमत 3 लाख रूपये बतायी जा रही है।
ज्ञात हो कि आरोपी युवक रमेश कश्यप मैनपुर ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत था, और कार्य मे लापरवाही के चलते लगभग दो माह पहले उन्हे बर्खास्त किया गया था, मैनपुर पुलिस द्वारा धारा 379 भादवि 4 (21) माईनिंग एक्ट की परिधि मे आने से आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
viagra 100mg street price do i need a prescription for viagra how much does viagra cost at walmart
cost of viagra best over the counter viagra viagra from canada