बसों की कोटा से छत्तीसगढ़ के लिए रवानगी शुरू.. छात्रों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार..

रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देष पर राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थानों में छत्तीसगढ़ के अध्ययन छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए भेजी गई बसे कोटा पहुंच चुकी है। कोटा में चिकित्सकों और अधिकारियों की टीम द्वारा इन बच्चों की स्क्रीनिंग कर वापसी के लिए बसों में बैठाया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं ने महामारी के इस संकट में छत्तीसगढ़ घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और इस व्यवस्था में शामिल पुलिस, चिकित्सा, परिवहन विभाग और प्रषासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी बस चालक और परिचालको का आभार व्यक्त किया है। छात्र-छात्रओं ने कहा है कि उनकी घर वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है। इन छात्र-छात्राओं ने बसों के पहुंचने तथा चिकित्सा टीम और पुलिस के जवानों का ‘‘छत्तीसगढिया सबले बढ़िया‘‘ हर्ष ध्वनि कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के बच्चों की घर वापसी के लिए की गई पहल से छात्र-छात्राओं की मायूसी दूर हो गई है। भयंकर महामारी के इस संकट में दूर प्रदेश में अपने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को अपने बीच पाकर छात्रों के चहरों पर खुशी लौट आयी है।
मालूम हो, कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देष पर 24 अप्रैल की शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डाॅक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के लिए भोजन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान ने और छात्रों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो। राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ पहुंचने पर इन बच्चों को क्वारेंटाईन पर रखा जाएगा। उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नही होगी।
कोटा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस्तर संभाग के लिए 06, सरगुजा संभाग के लिए 24, रायपुर संभाग के लिए 16, दुर्ग संभाग के लिए 14, बिलासपुर संभाग के लिए 28 बसों की व्यवस्था की गई है।
I want to say this web site very seriously self-confident me to really make it materialize! Many thanks, Fantastic put up…คาสิโนออนไลน์ ฝาก ถอนไม่มีขั้นต่ํา
Hi, i think that i saw you visited my blog so i came to ?return the favor?.I am attempting to find things to enhance my web site!I suppose its ok to use a few of your ideas!! ラ ブ ド ー ル
Thanks , I’ve just been looking for info about this topic for ages and yours is the greatest I have discovered till now. However, what concerning the conclusion? Are you positive in regards to the source?
Can I simply say what a aid to search out somebody who truly knows what theyre talking about on the internet. You undoubtedly know how to bring an issue to light and make it important. Extra people have to read this and perceive this facet of the story. I cant consider youre no more common since you positively have the gift.
Thank you for the good writeup. It if truth be told was once a enjoyment account it. Look complex to far introduced agreeable from you! However, how could we communicate?