बस की चपेट में स्कूटी, 2 की मौत, 1 गंभीर
बिलासपुर– बस ने स्कूटी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक गंभीर रूप से घायल है। राहगीर की सूचना पर डायल 112 ने घायल को अस्पताल पहुचाया। घटना रविवार सुबह सकरी थाना क्षेत्र के भरनी सीआएपीएफ गेट से पास हुई, सकरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक परसदा बस्ती निवासी सुबह सुरेश कैवर्त, रामायण कैवर्त और सतानंद कैवर्त तीनो अपनी मेस्ट्रो गाड़ी में कोटा की तरफ गए थे, वो दस बजे के आस-पास वापस परसदा आ रहे थे, और सीआरपीएफ गेट के पहले सर्वमंगला प्लाट के पास पहुंचे थे। तभी बिलासपुर की ओर से आ रही जयदीप ट्रेवल्स की बस क्रमांक सी.जी.10 आर 5500 और मेस्ट्रो आमने सामने टकरा गई, भिड़ंत इतनी भयानक थी, कि सुरेश और रामायण कैवर्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी सतानंद गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद बस का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हालांकि बस के किसी यात्री को चोट नही लगी, दुर्घटना के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने घायल सतानंद को हॉस्पिटल में दाखिल कराया।
I’ve learned many important things by means of your post. I would also like to mention that there can be situation in which you will have a loan and never need a cosigner such as a Fed Student Support Loan. However, if you are getting that loan through a conventional financial institution then you need to be ready to have a co-signer ready to enable you to. The lenders can base their very own decision on a few variables but the biggest will be your credit ratings. There are some loan providers that will as well look at your job history and come to a decision based on this but in almost all cases it will hinge on your rating.