बाइक से डोंगरगढ़ जा रहे 3 युवक पहुंचे हवालात, सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

बाइक से डोंगरगढ़ जा रहे 3 युवक पहुंचे हवालात, सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर– बाइक से डोंगरगढ़ जा रहे 3 युवकों को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा है, और लाकडाउन उल्लंघन करने का अपराध दर्ज जेल भेज दिया है।

सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम ने बन्नाक चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को रोककर पूछताछ करने ने तीनों ने बताया, कि वे लोग मोटरसायकल से डोंगरगढ़ जा रहे हैं। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर सुमन्त साहू निवासी केरा जांजगीर, तरूण कुमार वर्मा निवासी डोंगरगढ़ राजनांदगांव और राजेन्द्र ध्रुव निवासी जैतपुरी गरियाबन्द के खिलाफ 188 का अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “बाइक से डोंगरगढ़ जा रहे 3 युवक पहुंचे हवालात, सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

  1. I acquired more new things on this weight-loss issue. A single issue is that good nutrition is highly vital if dieting. An enormous reduction in junk food, sugary foodstuff, fried foods, sugary foods, red meat, and white-colored flour products may perhaps be necessary. Possessing wastes organisms, and wastes may prevent ambitions for fat loss. While certain drugs quickly solve the situation, the unpleasant side effects are usually not worth it, and so they never present more than a short-lived solution. This is a known indisputable fact that 95 of fad diet plans fail. Thank you for sharing your opinions on this blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *