बाइक से डोंगरगढ़ जा रहे 3 युवक पहुंचे हवालात, सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर– बाइक से डोंगरगढ़ जा रहे 3 युवकों को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा है, और लाकडाउन उल्लंघन करने का अपराध दर्ज जेल भेज दिया है।
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम ने बन्नाक चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को रोककर पूछताछ करने ने तीनों ने बताया, कि वे लोग मोटरसायकल से डोंगरगढ़ जा रहे हैं। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर सुमन्त साहू निवासी केरा जांजगीर, तरूण कुमार वर्मा निवासी डोंगरगढ़ राजनांदगांव और राजेन्द्र ध्रुव निवासी जैतपुरी गरियाबन्द के खिलाफ 188 का अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।