बाराती पिकअप पलटी, 20 घायल

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- बारात से लौट रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे लगभग 20 बाराती घायल हो गए पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भुनेश्वर साहू औंराबांधा थाना लोरमी जिला मुंगेली का निवासी है जो कक्षा दसवी में पढ रहा है 3 फरवरी को अपने पारिवारिक भैया प्रहलाद साहू के बारात वाहन क्रमाक CG10AJ3608 पिकअप में करीबन 25 से 30 आदमी ग्राम बेलसरा गये थे, शादी कार्यक्रम बाद ग्राम बेलसरा से औंराबांधा बारात वापस वाहन क्रमाक CG10AJ3608 पिकअप में प्रार्थी और और संदीप श्रीवास, हितेश साहू, दीनानाथ साहू,केदारनाथ साहू,तोष कुमार, डलेश्वर साहू ,विक्की साहू , जग्गू साहू तथा करीबन 25 आदमी के साथ वापस औंराबांधा आ रहे थे कि करीबन 11.40 बजे रात्रि को ग्राम दर्री के पास पहुचे थे कि वाहन क्रमाक CG10AJ3608

पिकअप का चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर पिकअप को दो बार पलटा दिया पलटने से 18-20 आदमी को चोट लगी किसी के हांथ पैर कमर सिर सिना में तथा मेरे कमर में चोट लगी जिसे 112 को फोन करके बुलवाये तथा सभी चोट लगे को 112 वाहन एवं एक अन्य गाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाये ईलाज कराये जिसमें तीन चार आदमी को बिलासपुर रिफर किया गया वाहन क्रमाक CG10AJ3608 पिकअप के चालक के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 279 337 कायम कर विवेचना में लिया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “बाराती पिकअप पलटी, 20 घायल

  1. You actually make it seem really easy with your presentation but I in finding this matter to be actually something that I feel I’d by no means understand. It seems too complex and extremely vast for me. I’m taking a look forward on your next submit, I?ll try to get the hang of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *