बिलासपुर– आज दोपहर अचानक बारिश और ओले गिरने के बाद व्यापार विहार के एक दफ्तर में आग लग गई। जिससे ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग और काबू पाया गया।

मंगलवार को अचानक तेज ओलावृष्टि के बाद व्यापार विहार स्थित एस्पायर होम फाइनेंस कॉरपोरेशन में अचानक चिंगारियां उठने लगी। देखते ही देखते चिंगारी ने धधकती आग का रूप ले लिया। असल में बारिश के दौरान यहां शार्ट सर्किट हुई। जिस दो मंजिला इमारत में यह दफ्तर स्थित है इससे बिल्कुल सट कर बिजली के नंगे तार गुजर रहे हैं। हवा के दौरान कार्यालय के साइन बोर्ड शायद बिजली के तारों के संपर्क में आ गए या फिर शार्ट सर्किट के चलते यह आग लग गई। आग लगते ही दफ्तर में मौजूद मैनेजर सहित सभी कर्मचारी अपनी जान बचाने भाग खड़े हुए, और सड़क पर खड़े होकर अपना दफ्तर धु धु जलते हुए देखने लगे ।एस्पायर होम फाइनेंस लिमिटेड में आग लगने के बाद यहां सड़क पर लोगों का मजमा लग गया और सभी मोबाइल से इसकी वीडियो बनाने लगे।

दफ्तर के प्रबंधक ने बार-बार फायर बिग्रेड को फोन लगाया लेकिन घटना के करीब 20 मिनट बाद यहां पर अग्निशमन पहुंची है, जो आग पर काबू पाया। आग की वजह से कागजात समेत कई समान जलकर खाक हो गए हैं।

By GiONews Team

Editor In Chief

4 thought on “बारिश और ओले के बाद दफ्तर में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान..देखिये वीडियो”
  1. Il est très difficile de lire les e-mails d’autres personnes sur l’ordinateur sans connaître le mot de passe. Mais même si Gmail offre une sécurité élevée, les gens savent comment pirater secrètement un compte Gmail. Nous partagerons quelques articles sur le cracking de Gmail, le piratage secret de n’importe quel compte Gmail sans en connaître un mot.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *