बारिश और ठंड के चलते कलेक्टर ने 3 व 4 जनवरी को स्कूलों में दी छुट्टी

बिलासपुर– नए साल की शुरुआत से हो रही बारिश के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड देखते हुए कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों व मदरसों में 3 व 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा नवमीं एवं दसवीं की परीक्षाएं यथावत सम्पन्न होंगी। अब सोमवार को स्कूल खुलेगा।बता दें, पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है, ठंड को देखते हुए अम्बिकापुर में पहले ही 4 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई थी, वही रायपुर, कवर्धा, राजनांदगांव समेत कई जिलों के कलेक्टर ने 3 व 4 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “बारिश और ठंड के चलते कलेक्टर ने 3 व 4 जनवरी को स्कूलों में दी छुट्टी

  1. As I am looking at your writing, slotsite I regret being unable to do outdoor activities due to Corona 19, and I miss my old daily life. If you also miss the daily life of those days, would you please visit my site once? My site is a site where I post about photos and daily life when I was free.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *