बिलासपुर– शहर में इन दिनों “बिजनेस ऑफ ब्लैकमेलिंग” का खेल जोरो से चल रहा है, जिसमें रसूखदार सोशल मीडिया को हथियार बना रहे है, सोशल मीडिया के जरिये पहले किसी कारोबारी को बदनाम किया जाता है, और फिर उसे ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने दबाव बनाया जाता है। एक ऐसा ही ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है मुंगेली में..जहां के टेंट व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल को ब्लैकमेल कर लाखों की उगाही करने मांग की जा रही है। अभिषेक मुंगेली जिले में सरकारी काम का ठेका लेकर काम करता है। अभिषेक का आरोप है, कि उसका व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी टिंकू बग्गा सोशल मीडिया के जरिये उसे बदनाम करने अनर्गल आरोप लगा रहा है, साथ ही उसे डरा-धमका कर रुपयों की मांग कर रहा है। मीडिया के नाम पर धमकाने की शिकायत अभिषेक ने प्रेस क्लब से की है।
बहरहाल अभिषेक अब इस मामले में कानूनी लड़ाई के मूड है, ताकि इस ब्लैकमेलिंग गिरोह पर सख्त कार्रवाई हो सके।
when will viagra be generic viagra discount where to buy viagra online